संतान सप्तमी व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष कि सप्तमी तिथि के दिन किया जाता है। इस वर्ष 28 अगस्त, 2017 को सोमवार के दिन मुक्ताभरण संतान सप्तमी व्रत किया जाएगा। ज्योतिषाचार्य सचिनदेव एवं जनार्दन शुक्ला के अनुसार यह व्रत विशेष रुप से संतान प्राप्ति, संतान रक्षा और संतान की उन्नति के लिये किया जाता है। इस व्रत में भगवान शिव एवं माता गौरी की पूजा का विधान होता है। भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की सप्तमी का व्रत अपना विशेष महत्व रखता है।
श्री संतान सप्तमी व्रत कथा, व्रत का महत्व एवं पूजा विधि || Santan Saptami Vrat Puja Vidhi & Katha new york times
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét